कोंच। गया-गोह मुख्य मार्ग के ब्रह्म स्थान के पास मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह घंटों सड़क जाम किया जिसे पारिवारिक लाभ मिलने के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया। बता दें कि ग्राम बिजहरा मठिया निवासी अमोद सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शनि कुमार बीते शनिवार की शाम को अपने खेत में लगे धान की रोपनी को लेकर धान का बोझा ढो रहा था तभी जेसीबी से किए गए सड़क भराई में हुए खेत के गड्ढे के पानी में उक्त बालक जा गिरा था। जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई थी।
ग्रामीणों ने देर शाम हो जाने की वजह से शव को रात भर घर पर ही रखा और रविवार की सुबह साढ़े छः बजे गया गोह मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रह्म स्थान के पास शव को खटिया पर लाकर रख दिया और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय कोंच पुलिस, प्रभारी अंचलाधिकारी विनीत ब्यास, मंझियावां मुखिया प्रतिनिधि राज बब्बर सिंह, खजुरी मुखिया प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। इधर, प्रभारी अंचलाधिकारी विनीत ब्यास ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए एवं मुखिया प्रतिनिधि राज बब्बर सिंह ने कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार रुपए दिया। वहीं, जिला पार्षद शरीफा कुमारी ने भी सड़क जाम को समाप्त कराने में पहल की है।
महताब अंसारी ,कोंच