दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
- धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल (03309): यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक हर मंगलवार और शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए रवाना होगी।
- जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल (03310): वापसी में, यह ट्रेन 16 अक्टूबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए संचालित की जाएगी।
यह स्पेशल ट्रेन कोडरमा, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), प्रयागराज और दिल्ली होते हुए चलेगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और त्योहारों के दौरान उनकी यात्रा सुगम होगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह कदम यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने और त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठाएं और समय पर टिकट बुकिंग करें।