![](https://magadhlive.com/wp-content/uploads/2023/09/20230904_195541-1024x538.jpg)
ऑल इंडिया साईकिल यात्रा पूरी कर वापस बिहार लौटे धीरज कुमार का आज बेलागंज के अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता और पंडित यदुनंदन शर्मा आश्रम से जुड़े रविशंकर शर्मा और छात्र युवा नेता तारिक अनवर ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
जहानाबाद के नौगढ़ निवासी धीरज कुमार ने पटना विश्वविद्यालय और दिल्ली के अंबेडकर विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है। धीरज कुमार ने अपनी साइकिल यात्रा के दौरान देश के सभी राज्यों के साथ म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका की भी यात्रा की। इस दौरान उन्होंने 21 महीना 14 दिन का समय लगा और लगभग 23 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
![](https://magadhlive.com/wp-content/uploads/2023/09/20230904_195522-1024x538.jpg)
उन्होंने कहा की अपनी यात्रा के दौरान समाज से हर तरह के भेदभाव को समाप्त करने की अपील की। पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हर जगह लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इस मौके पर तारिक अनवर, रविशंकर शर्मा और आइसा नेता मो. शेरजहां ने कहा की अपनी साहसिक यात्रा से धीरज कुमार ने अपने जिले, मगध और राज्य का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने यह साबित किया है की कम बजट में लोगों के सहयोग से इस तरह की यात्रा आराम से की जा सकती है। हमारा देश काफी विविध, खूबसूरत और बड़ा है। लोगों को इसे देखने में दिलचस्पी लेनी चाहिए।
रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज
Leave a Reply