2506_धर्म और जात के आधार पर देश मे ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति हो रही है: पूर्व सांसद
टिकारी संवाददाता : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में रविवार को टिकारी में पूर्व सांसद आनंद मोहन और विधायक पुत्र चेतन आनंद का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा मोमेंटो और बुके व माला देकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मेरा परिवार समाजवादी व गांधी की विचारधारा को मानने वाला है। मेरे आदर्श जेपी हैं। मैंने राजनीति का ककहरा उन्हीं से सीखा है। जिसमें जात-पात का कोई स्थान नहीं है। लेकिन धर्म और जात के आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश मे अभी तानाशाह सरकार चल रहा है।
सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 30 जून से हमारी पदयात्रा तीन चरणों में शुरू होगी। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करूंगा। अभिनदंन समारोह को शिवहर विधायक चेतन आनंद, आशिफ साहेव, पंकज पासवान, रंजीत सिंह आदि कई वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह में पवन कुमार सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, उग्रह सिंह, सोनू कुमार, बालेश भिक्षु, अनिल सिंह, मंटू सिंह, सुधांशु सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मोहन सिंह, उदय नारायण सिंह, प्रो सी पी सिंह, मुन्ना सिंह, वरुण सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता अलखदेव सिंह और संचालन नागेंद्र कुमार सिंह ने किया।