आप सभी की समस्याओं को सुनने व निराकरण के लिए ही हम सभी पदाधिकारी यहां पर आए हैं: डीएम

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र आमस प्रखंड के झरी पंचायत के बिहारी बिगहा महादलित टोला में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग काउंटर लगाए गए हैं। आप सभी की जो भी समस्याएँ है, उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दें। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराएं। ज़िला पदाधिकारी ने घूम घूमकर सभी काउंटर पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें।

शिविर के दौरान ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा की ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की एक-एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment