डीएम एवं एसएसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदाताओं से मिलकर लिया फीडबैक

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

जिले में नगर निकाय के उपचुनाव में मतदान को लेकर सभी क्षेत्रों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने मतदान के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण माहौल में चल रहे मतदान, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सबसे पहले गया हाई स्कूल, एलिगेंट पब्लिक स्कूल के चलंत मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए किये जा रहे मतदान का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर जाकर जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं से रैंडमली आई-कार्ड से मतदाता की मिलान किया तथा उनसे नाम पता भी पूछताछ की गयी। उन्होंने मतदान केंद्रों के क्षेत्रों का भी घूम घूमकर देखा।

उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई जमावड़ा ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो रहा है, मतदाता भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कुछ विशेष पहल इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है, जो मतदाता आ रहे हैं उनका चेहरे का फोटो खींचकर मतदाता सूची में जो फोटो है, उससे मिलान कराया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बता दें गया नगर निगम के वार्ड 15 और 26 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। वार्ड 15 से निवर्तमान पार्षद दीपक चंद्रवंशी के अलावा सात उम्मीदवार हैं। जबकि वार्ड 26 में पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के अलावा तीन और उम्मीदवार यहां चुनाव मैदान में हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment