डीएम पैदल ही पहुंच गए जिला अभिलेखागार कार्यालय, पैसा लेकर बाहरी लोगों को कार्य करते हुए पकड़ा

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम बुधवार को ज़िला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जैसे ही डीएम अभिलेखागार पहुंचे तो पाया कि कुछ प्राइवेट(बाहरी व्यक्ति) आदमी अपने मोबाइल से अभिलेखो की तस्वीर उतार रहे थे। उन्होंने इन सभी बाहरी व्यक्तियों के मोबाइल की जांच की तो पाया कि अनेकों अभिलेख के फोटो उनके मोबाइल की फोटो गैलरी में थे। जांच में यह भी पाया गया कि अभिलेख को देखकर उसकी तस्वीरों को किसी और के पास भेजा गया है। जिसके एवज में पैसे(सेवा शुल्क) लेने के भी साक्ष्य पाए गए। ऐसे लोगों में बेला निवासी आलोक कुमार, गया शहर के चांदचौरा मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार एवं रसलपुर (मानपुर) निवासी राजेश कुमार थे। डीएम ने बताया कि इन तीनों के मोबाइल को जब्त कर लिया गया। तीनों को सदर अनुमण्डल पदाधिकारी को जांच करते हुए आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

डीएम ने बताया कि उन्हें सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि ज़िला अभिलेखागार में व्यवस्थित रूप से आवेदनों को संधारित नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आमजनों को काफी दिक्कतें हो रही है। विदित हो इन दिनों जिले में भूमि सर्वेक्षण का कार्य में चल रहा है। जिसके कारण आमजनों को अभिलेखागार से कागजातों के नकल, कॉपी एवं अन्य जानकारी की जरूरत पड़ रही है। डीएम को जब यहां गड़बड़ी की सूचना मिली तो अपने कार्यालय से निकलकर पैदल ही सीधे ज़िला अभिलेखागार कार्यालय पहुंच गए और जांच की।

इसके बाद डीएम ने ज़िला अभिलेखागार पदाधिकारी से जानकारी लिया कि अभिलेख संधारित करने की प्रक्रिया क्या है? आवेदन कैसे प्राप्त करते हैं? उनका निष्पादन की क्या प्रगति है? प्रतिदिन कितने आवेदनों को निष्पादित किया जाता है? इसके अलावा रजिस्टर में संधारित इत्यादि की जानकारी हासिल किया। बताया गया कि 8 से 10 हजार आवेदन पिछले जुलाई अगस्त से अब तक प्राप्त हुए हैं। प्रतिदिन 400 से 500 आवेदनों को निष्पादित किये जा रहे हैं।

डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि अगले 20 दिनों के अंदर आवेदनों को निष्पादित करें। कागजातों को और व्यवस्थित रूप से संधारित करें। जिनका आवेदन पहले आया है उनका पहले आओ, पहले पाओ के तहत निष्पादित करें। डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि आज के मामले को पूरी गंभीरता एव गहन से जांच करते हुए कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उपस्थापित करें। डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार को निर्देश दिया कि ज़िला अभिलेखागार कार्यालय का भवन काफी पुराना है। नए भवन निर्माण के लिये जगह चिन्हित करते हुए प्रस्ताव तैयार करें। अभिलेखों को किये जा रहे डिजिटलाइजेशन के कार्यो को देखा एव तेजी से कार्य पूर्ण करवाने को कहा।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment