देवब्रत मंडल
गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया से वाराणसी और वाराणसी से गया के लिए ट्रेन परिचालन को लेकर एक पत्र डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक को लिखा है।
डीएम ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि आगामी पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 के अवसर पर तीर्थयात्रियों को रेलमार्ग से आवागमन की सुविधा के मद्देनजर गया-वाराणसी एवं वाराणसी-गया तक विशेष रेलगाड़ी का परिचालन कराया जाए। डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि यह मेला 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री पिंडदान करने हेतु रेलमार्ग से गया आते हैं। यहां से पिंडदान के बाद वापस लौटते या अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण हेतु जाते हैं। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु गया रेलवे स्टेशन से गया-वाराणसी एवं वाराणसी-गया आगमन/प्रस्थान के लिए विशेष रेलगाड़ी के परिचालन की आवश्यकता है। डीएम ने डीआरएम से अनुरोध किया है कि पितृपक्ष महासंगम 2024 के अवसर पर पिंडदान हेतु गया आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु गया रेलवे स्टेशन से गया-वाराणसी एवं वाराणसी-गया के लिए एक विशेष रेलगाड़ी के परिचालन करने की कृपा करें।
बता दें गयाजी में पिंडदान को लेकर हर वर्ष पितृपक्ष मेला आयोजित किया जाता रहा है। इस बार तो गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी केंद्र सरकार से पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ विष्णुपद कॉरिडोर बनाने का भी सरकार ने घोषणा कर दी है।