देवब्रत मंडल
शराबबंदी लागू होने के बाद से इसके अवैध कारोबार में कई लोग शामिल हो गए हैं। इस बात को इस बात से बल मिलता है कि बिहार में नित्य दिन किसी जिले में शराब बरामद हो रहे हैं और तस्करी करने वाले पकड़ में कम आते हैं, हां! इसकी ढुलाई करने वाला पकड़ा जाता है लेकिन असल में पर्दे के पीछे से संचालित करने वाले शातिर बदमाश या माफिया के गर्दन तक पुलिस के हाथ कम ही मामले में पहुंचते देखा जा रहा है। बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू कर तो दिया लेकिन बिहार में शराब पड़ोसी राज्यों से आ ही रही है। इसका प्रमाण पकड़ी जा रही शराब के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और इसके बिक्री के लिए निर्धारित राज्य से है।
कल ही गया जिला मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने डोभी चेकपोस्ट से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी थी। जिसमे स्विफ्ट डिजायर कार से यह शराब की खेप को खपाने की तैयारी थी लेकिन टीम ने इसे मौके पर ही रोक लगा दिया।
इसके अगले दिन यानी सोमवार को मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने गया शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक कार और विदेशी शराब की कई बोतलें जब्त किया है लेकिन कार का चालक पकड़ में नहीं आ सका।
गया जिला के सहायक उत्पाद प्रिय रंजन ने बताया कि
मुफस्सिल थानान्तर्गत सीता कुंड मुख्य मार्ग में नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इसी क्रम में सिल्वर कलर का एक फोरव्हीलर कार को चालक तेज गति से भगाने लगा। उन्होंने बताया कि छापामारी दल वाहन का पीछा करना शुरू किया तो चालक एक जगह पर कार को रोककर खुद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया सड़क किनारे खड़ी गाडी की तलाशी लेने पर फोर्ड फिएस्टा कार जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर DL-7CK-8397 के डिक्की एवं अगली सीट के नीचे से इम्पीरियल ब्लू कंपनी के उत्पाद 375 ML वाले कुल 256 बोतल बरामद किया गया। उन्होंने बताया जब्त शराब कुल 96.000 लीटर है। उन्होंने बताया छापेमारी कर रही टीम में मद्यनिषेध निरीक्षक गणेश चन्द्रा, राजेश कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, ज्योति कुमारी एवं अतिषा कुमारी के अलावा अन्य जवान भी शामिल थे।