शराब धंधेबाजों की खोज में क्षेत्र में पहली बार उड़ा ड्रोन

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

एक अन्य कार्रवाई में 15 लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

टिकारी संवाददाता: थाना क्षेत्र में पहली बार शुक्रवार को शराब ढूंढने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया। टिकारी थाना की पुलिस ने ड्रोन की मदद से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया और लगभग डेढ़ क्विंटल जावा महुआ को विनष्ट किया है। ड्रोन की मदद से पुलिस ने क्षेत्र के चिरैली, जलालपुर, चकमठ आदि गांव में अवैध शराब उत्पादन और बिक्री की टोह ली है। पुलिस की इस नई तकनीक से शराब के धंधे में जुड़े माफियाओं में दहशत फैल गया है। डीएसपी गुलशन कुमार एवं एसएचओ श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने शराब निर्माण करने वालों व शराब बिक्री के अड्डों की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार ड्रोन कैमरा को पहले शराब की बिक्री होने वाले संदिग्ध क्षेत्र में भेजा गया फिर ड्रोन से ली गई तस्वीर को आधार बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस को ड्रोन से सफलता मिलने के बाद अब शराब माफियाओं पर इसी से नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज

इधर टिकारी थाना की पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रखते हुए 15 लीटर देशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इनमे एक महिला भी शामिल है। थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टिकारी थाना अंतर्गत शिवनगर भुई टोली में छापामारी की करवाई की गई। जिसमें बाबूलाल माझी, फुलवा देवी एव जितेंद्र मांझी को 5-5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की करबाई की जा रही है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment