कोंच। थाना परिसर कोंच में मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को चार बजे आयोजित किया गया जिसमें टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार एवं एस डी ओ श्रीमती करिश्मा शामिल हुईं। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर डीएसपी गुलशन कुमार ने कहा कि मुहर्रम इस्लाम धर्म का बड़ा पर्व है जिसे सभी को मिलजुल कर शांतिपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। उक्त त्योयार में बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी तरह का कोई समस्या किन्हीं का न हो।
लोगों को संबोधित करते हुए डी एस पी गुलशन कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ बिपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार शुक्ला, केर मुखिया शशि कुमार, डबुर मुखिया लक्ष्मण यादव, खजुरी मुखिया प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा, गरारी मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, मो सरफराज, मो अरशद, अमरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
महताब अंसारी ,कोंच