दो वर्षों से जिस ट्रक का फिटनेस था फेल, एफसीआई उससे सरकारी अनाज की करा रही थी ढुलाई
![](https://magadhlive.com/wp-content/uploads/2023/08/20230804_215539-1024x538.jpg)
टिकारी संवाददाता: गुरुवार को ट्रक से कुचलकर बाइक चालक युवक की हुई मौत मामले में मृतक के भाई ने टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वंही जिस ट्रक से हादसा हुआ उस ट्रक के बारे में चौकाने वाला सच सामने आया है। ट्रक के है सभी कागजात फेल दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक (वाहन संख्या- जेएच 02 जे 8205) के सभी कागजात फेल है। ट्रक एफसीआई का अनाज लेकर टिकारी स्थित गोदाम जा रहा था। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि किस आधार पर सभी तरह के कागजातों व मानकों से फेल ट्रक से सरकारी अनाज का परिवहन हो रहा था।
एम परिवहन मोबाइल एप से जांच करने पर पाया गया कि वाहन का 16 जनवरी 2021 तक फिटनेस, 30 जून 2020 को टैक्स जमा, 24 फरवरी 2021 तक इन्शुरन्स, 21 सितंबर 2021 तक पॉल्यूशन व 22 सितंबर 2017 तक नेशनल परमिट वैध थी। बावजूद मौत का पैगाम वाला यह ट्रक सरकारी सेवा में लगा था। फिटनेस फेल ट्रक से कौन काम ले रहा था, उसको सरकारी अनाज ढोने के काम मे किसके अनुमति से लगाया गया, उक्त ट्रक से परिवहन कराने से पूर्व उसके कागजातों की क्यों नही जांच की गई आदि सवालों का जबाब स्थानीय किसी अधिकारियों के पास नही है।
Leave a Reply