शराबी बेटे की करतूतों से तंग आकर पिता ने पुलिस बुलवाई, गाली-गलौज के आरोप में भेजा जेल

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

कोंच: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के डबूर गांव में एक पिता ने अपने शराबी बेटे की हरकतों से परेशान होकर उसे जेल भिजवाने का कठोर कदम उठाया। बुधवार को, गांव के 70 वर्षीय डोमन पासवान ने पुलिस को सूचना देकर अपने बेटे, रमेश पासवान, को गिरफ्तार करवाया।

डोमन पासवान ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका बेटा रमेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया और आते ही हंगामा करने लगा। उसने न केवल अपने पिता बल्कि अपनी मां देवकी देवी और भाभी रिंकी देवी के साथ भी गाली-गलौज की। रमेश की इन हरकतों से परेशान होकर, डोमन ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रमेश को गिरफ्तार किया और थाना ले गई, जहां ब्रेथ एनलाइजर मशीन से उसकी शराब की जांच की गई। जांच के दौरान रमेश के शरीर में 66 एमजी/100 एमएल अल्कोहल की मात्रा पाई गई, जो कानूनी सीमा से काफी अधिक थी। पुलिस ने कांड संख्या 451/24 के तहत रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

डोमन पासवान का कहना है कि उन्होंने रमेश की कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी शराब पीने की आदतें और बदसलूकी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं, जिससे परिवार का जीवन दूभर हो गया था।

डबूर गांव के इस घटनाक्रम ने एक बार फिर से यह साबित किया कि पारिवारिक तनाव और शराब का दुरुपयोग न केवल रिश्तों को तोड़ता है बल्कि ऐसे कदम उठाने पर भी मजबूर कर देता है, जिससे रिश्तों में हमेशा के लिए दरार आ जाती है।

रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment