टिकारी संवाददाता: शहर के देवधरपुर में संचालित शिक्षा केवाईपी सेंटर में बीते रात भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों रुपए का लैपटाप, कम्प्यूटर सिस्टम व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जलकर राख हो गया। पीड़ित सेंटर संचालक मुकेश कुमार ने घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत की है। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी तो आयी लेकिन घटना स्थल तक नही पहुंच सकी। इस घटना में छात्रों के प्रशिक्षण के लिए सेंटर पर लगे 12 कम्प्यूटर सेट, यूपीएस, इन्वर्टर, चार इन्वर्टर बैटरी, राउटर, सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर, बिजली वायरिंग सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रथमदृष्टया घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पीड़ित संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत थाना में की गई है। साथ ही यह भी बताया कि घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई थी। लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पहुंचने के बजाय शहर में इधर उधर घूमता रहा। फायर ऑफिसर ने बताया कि सूचक द्वारा बताए गए नगर परिषद कार्यालय के समीप दमकल की गाड़ी सायरन बजाते हुए घटना स्थल को ढूंढते रहा। पूछने पर भी किसी ने घटनास्थल के बारे में अनभिज्ञता जताई। जिसके बाद गाड़ी वापस लौट गई।