पहले नमाज की अदा, फिर एक- दूसरे से गले मिल मांगी सबके लिए दुआ

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांव में शनिवार को  ग्रामीण और बाजारों में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई। प्रखंड के काचार,बिकुवा, मंझौली,डुमरिया नारायनपुर ,सैलिया समेत अन्य मस्जिदों में इमाम ने मुख्य नमाज अदा की। उन्होंने अल्लाह की इबादत का पैगाम दिया। इमाम ने विश्व शांति की दुआ करते हुए रमजान का महत्व समझाया।  ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम भाईचारे की ओर से यहां बड़ी धूमधाम और धार्मिक उत्साह से मनाया गया।

ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारे से संबंधित लोग उपस्थित हुए। ईद की नमाज अदा करने के बाद मौलाना ने उपस्थित संगतों को पैगंबर मोहम्मद जी के दर्शाए मार्ग पर चलने की अपील की और आपसी भाईचारे सांझ और अमन शांति के लिए इबादत की। मौलाना ने समस्त मुस्लिम भाईचारे की ओर से एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मसूद खान,परवेज खान ,केयामुदिन अंसारी,बबलू खान,जहीरुदीन अंसारी,मंजर खान,साजिद अहमद बागी, कमरू खान इत्यादि उपस्थित हुए

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment