रिपोर्ट – महताब अंसारी
कोंच थाना क्षेत्र के हिच्छापुर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ प्रदेश में काम की तलाश में गए पाँच मजदूरों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर 3 बजे यह मामला प्रकाश में आया। ग्राम पंचायत उतरेंन के हिच्छापुर महादलित टोला से दर्जनों अनुसूचित जाति के महिला और पुरुष मजदूर अपने बच्चों के साथ हरियाणा के पलवल जिले के होडल स्थित ईंट भट्टे पर काम करने के लिए जा रहा था। तभी मजदूरों से भरा ट्रक उत्तरप्रदेश के मथुरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दर्जनों मजदूर घायल हो गए, जबकि लगभग पाँच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मृतकों में दो परिवारों के चार-चार सदस्य शामिल हैं।
गया के ये मजदूर हरियाणा के पलवल जिले के होडल स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। वे अलीगढ़ तक ट्रेन से पहुंचे और फिर मैक्स पिकअप में सवार होकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे। नगरिया सात विसा गांव के पास पिकअप का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से बिजली का तार टूट गया, और पिकअप सवार लोग जान बचाने के लिए कूदकर भागने लगे। इस दौरान, चालक ने गाड़ी को पीछे हटाया, जिससे आठ-नौ लोग इसकी चपेट में आ गए।
उतरेन पंचायत मुखिया राम निवास प्रसाद ने इस दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें हिच्छापुर के पालन मांझी, उनके बेटे, पत्नी और बेटी, तथा कल्टू मांझी, उनकी पत्नी मीना देवी, पुत्र और पोते समेत अन्य लोगों की जान चली गई। गांव में इस खबर के फैलते ही माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज़ से गांव में मातम छा गया है, और आसपास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होते, तो यह दर्दनाक हादसा शायद टल सकता था।मुखिया राम निवास प्रसाद ने बताया कि अलीगढ़ में मृतकों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और अब सभी के शवों को गांव लाया जा रहा है।