भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन, गया में धूमधाम से झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर किलकारी के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू द्वारा निर्देशित “तेरी मिट्टी में मिल जावा” समूह नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद, दिनेश कुमार महुआर और उनके बच्चों ने “ए मेरे वतन के लोगों” गीत की प्रस्तुति दी। शास्त्रीय नृत्य में अंजली कुमारी और उनके बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मनीष कुमार की देखरेख में बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, जिनमें विकास कुमार बिल्डर, मनोज कुमार निराला, सचिव सुर सलीला राजेश्वर,अशोक कुमार पत्रकार रूपक सिन्हा, झूना जी,मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे किलकारी के प्रशिक्षक में प्रियंका कुमारी, कल्पना कुमारी, निशि खान ,पिंटू कुमार ,गोविंद कुमार, अखिलेश्वर राय ,मनीष कुमार ,गौतम कुमार, सुरेंद्र कुमार, दिनेश महुआर, अंजली कुमारी ,अक्षय कुमार मुकुल कुमार, पंकज कुमार एपीओ धर्मवीर शर्मा, सीआरपी महमूद, ऐओओ गुड़िया कुमारी उपस्थित रहे।
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में किलकारी के प्रशिक्षकों और बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर तीन लोगों के जन्मदिन भी मनाए गए, जिनमें सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, नाट्य प्रशिक्षक मनीष कुमार, और क्राफ्ट विद्या की छात्रा सिया कुमारी शामिल थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन धर्मवीर कुमार शर्मा द्वारा किया गया।