फतेहपुर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के जमुहार गांव में इस बार का छठ पर्व बेहद खास और भव्य रहा। नव-निर्मित छठ घाट पर हजारों छठ व्रतियों ने उमंग और श्रद्धा से उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व का समापन किया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे, जिससे घाट पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
इस विशेष छठ घाट के निर्माण का श्रेय स्थानीय लोगों और पंचायत के समर्पित प्रयासों को जाता है। गांव के युवा समाजसेवी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस घाट का निर्माण पंचायत समिति सदस्य कुमारी उम्दा की देखरेख में किया गया, जिसमें जमुहार के पूर्व वार्ड स. 4 के सदस्य बिनय कुमार सिंह सहित समस्त ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नव-निर्मित घाट पर छठ पूजा के आयोजन ने ग्रामीणों में एक नई ऊर्जा और सामूहिकता का संचार किया। घाट के निर्माण से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है, और उनका मानना है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रबल बनाते हैं।