गया के एक होटल में रहकर रेलयात्रियों के सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सभी बेगूसराय के हैं निवासी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

✍️देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के साथ यात्रियों के सामानों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ़ और जीआरपी की संयुक्त टीम रेल यात्रियों के सामान चुराने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है। सभी पांचों आरोपी बिहार के बेगूसराय जिले के ही रहने वाले हैं। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि एक रेलयात्री संजीत कुमार अपनी पत्नी के साथ गया से पटना जाने के लिए गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 06/07 पर बैठकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। समय करीब 08.00 बजे चार पांच लड़के यात्रियों के भीड़ का हिस्सा बनकर यात्री संजीत और उनकी पत्नी के आसपास घूम रहे थे। इसमें से एक लड़के ने यात्री संजीत कुमार के गले का चेन काटकर भागने लगा। यात्री को एहसास होने पर उसने चोर-चोर का हल्ला किया तो प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ, जीआरपी के बलकर्मी द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज कुमार (उम्र 28)वर्ष पिता स्वर्गीय उत्तम सिंह, पता सिंघवा टोला थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक अदद स्मार्ट मोबाइल फोन पाया गया। यात्री के गले का चेन के बारे में पूछने पर बताया कि मेरा साथी चैन को लेकर भाग गया है। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हम लोग पांच साथी हैं।

यात्रियों का सामान चोरी करने के उद्देश्य से गया में होटल में ठहरे हुए हैं। साथ ही अपने अन्य साथियों का नाम (1) रूपेश कुमार उर्फ मिस्त्री उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय मिथलेश साहू पता छोटी बलिया थाना बलिया जिला बेगूसराय(2) सचिन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता उत्तम सिंह पता सिंगवा थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय(3) जगमोहन पासवान 24 वर्ष पिता शिव शंकर पासवान ग्राम नयाबाजार थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय(4) महेश शाह पिता स्वर्गीय वासुदेव शाह ग्राम थाना बलिया जिला बेगूसराय बताया। गिरफ्तार व्यक्ति को जीआरपी थाना गया लाया गया। अग्रेतर कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 166/ 24 दिनांक 16.07.24 अंतर्गत धारा 112, 304 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आरपीएफ़ और जीआरपी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर पकड़े गए व्यक्ति के मोबाइल से उसके साथी के नंबर प्राप्त कर प्राप्त कर टेक्निकल सेल से टावर लोकेशन प्राप्त किया गया। जिसमें पकड़े व्यक्ति के साथी का लोकेशन गया स्टेशन के करीब 400 मीटर की दूरी पर एक होटल में शो कर रहा था। जिस पर आरपीएफ/जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा पकड़े व्यक्ति के साथ होटल पहुंचकर उनके पंजिका से मिलान कर कमरा संख्या 310 में होटल के मालिक एवं संचालक की उपस्थिति में तलाशी ली गई तो वहां पकड़े व्यक्ति के उपरोक्त चारों साथी पाए गए।

चारों की तलाशी लेने पर चारों के पास से एक-एक अदद मोबाइल फोन एवं ₹ 6850 नगद तथा यात्री का चोरी किया हुआ सोने के गले का 11 ग्राम का चैन गैंग के सरगना रूपेश कुमार के पास से पाया गया। रूपेश कुमार ने गले का चैन खींचकर चोरी करना स्वीकार किया। बरामद मोबाइल के बारे में बताया कि यात्री का मोबाइल चोरी किया हूं जिसमें दूसरा दूसरा सीम लगाकर उपयोग कर रहा था। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना गया लाया गया लाकर अग्रिम कार्रवाई की गई। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इस प्रकार यात्रियों का चोरी किया हुआ पांच अदद मोबाइल फोन एवं ₹6850 नगद तथा एक अदद सोने का 11 ग्राम का चैन की बरामद किया गया। कुल सामानों का अनुमानित मूल्य करीब ₹ 1,51,850 है। सभी एक जगह बेगूसराय का ही रहने वाला है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment