गया: महकार थाना के गश्ती दल पर पैसे मांगने का आरोप, एसएसपी के आदेश पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया जिले के महकार थाना अंतर्गत कुडवा बाजार के पास एक बालू लोड ट्रैक्टर से गश्ती दल द्वारा पैसे मांगने की सूचना सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने त्वरित कार्रवाई की है।सूचना के आधार पर एसएसपी ने इस घटना की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), नीमचक बथानी को निर्देश दिए। जांच के बाद गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों को गलत आचरण का दोषी पाया गया।

जांच रिपोर्ट के बाद स०अ०नि० राजेश कुमार राय, महिला सिपाही 1292/खुशबू कुमारी, महिला सिपाही 2817/पिंकी कुमारी और सैफ चालक संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसके साथ ही, महकार थानाध्यक्ष से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और अनुशासनहीनता के लिए उन पर भी कार्रवाई की संभावना है। एसएसपी के इस कदम को भ्रष्टाचार के मामलों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत माना जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीन आचरण पर सख्त संदेश गया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment