G- 20 के आधिकारिक सहभागी समूह Y- 20 परामर्श कार्यकम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित करने के पश्चात कीट, भुवनेश्वर में विशिष्ट वक्ता के रूप में सम्मिलित होने तथा डिजाइनिंग डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज विषय पर अपने विचार G-20 के विभिन्न देश से पधारे युवाओं एवं प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सोमवार को जिला अतिथि गृह गया में शिवेंद्र कुमार मालवीय को गया के जदयू सांसद विजय कुमार ने सम्मानित कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवेन्द्र ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन सांसद को भेंट किया। जिसमें कार्यक्रम सम्बंधित गतिविधियों एवं उनकी प्रस्तुति का विवरण संलग्न था।
शिवेंद्र ने बताया कि उनका लगाव बाल्यावस्था से ही कला,संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्र में है तथा इसका बीजारोपण उनके दादाश्री स्व० नवरत्न प्रसाद मालवीय तथा पुष्पित एवं पल्लवित पिताजी जैनेंद्र कुमार मालवीय के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही माँ जयंती मालवीय, बड़े भाई जीवेंद्र मालवीय, बहन जागृति मालवीय का सहयोग इस क्षेत्र में निरंतर प्राप्त होते आ रहा है। इन्होंने बताया कि यूथ 20 परामर्श कार्यक्रम में डीजाइनिंग डिसरपटीव टेक्नोलॉजी विषय पर प्रस्तुत वक्तव्य का मुख्य उद्देश समस्त विश्व को वसुधैव कुटुंबकम के ध्येय पर चलते हुए टेक्नोलॉजी एवं अन्य क्षेत्र में एक दूसरे के सहयोगी बन “सर्वे भवंतु साखिनः” का मूल मंत्र अपनाना होगा। शिवेंद्र के इस उपलब्धि पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुरेंद्र नाथ बहेरा, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तरुण कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान असघर आलम खाँ, आई ० टी० एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक सुनील कुमार पांडेय,सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के प्राध्यापक आदित्य मोहंती, शिक्षा विभाग के लेखापाल असित राज, नेटवर्क इंजीनियर मनोज, पीयूष एवं धीरेंद्र ने शुभकामनाएं प्रेषित किया.
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल