देवब्रत मंडल
गया पुलिस ने चाकन्द थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतुस एवं 5,000 रूपया नगद एवं लूट की घटना में उपयोग किए गए दो मोटरसाईकिल भी बरामद किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 नवंबर को भारत फाईनेंस इंक्लूजन लिमिडेट में मैनेजर के साथ लूट की घटना हुई थी। जो कम्पनी का बकाया पैसा कॉलेक्शन करके लौट रहा था तो रास्ते में बार पुल के पास एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पिछे से आया और धक्का देकर मोटरसाईकिल से गिरा दिया।
पिस्टल के नोक पर नगद रूपया एवं टैब छीनकर भाग गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त मुकेश कुमार उर्फ मुद्रिका कुमार पिता बलारजीत यादव, गांव बैकटपुर, थाना अतरी को चाकंद थानान्तर्गत बिथो मोड़ के पास से 1 देशी कट्टा, 1 कारतुस एवं 5,000 रूपया नगद एवं एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर नवीन कुमार पिता उदय प्रसाद, गांव नौडीहा खुर्द, थाना वजीरगंज, जिला गया को लाईनर की भूमिका निभाने में उपयोग किए गए मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि मुकेश कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह और उसका एक साथी ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जबकि नवीन कुमार हमलोग के लिए लाईनर का काम कर रहा था।
उन्होंने बताया चाकंद थाना द्वारा घटना में उपयोग किए गए मोटरसाईकिल को दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में बरामद किया जा चुका है। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।