गया पुलिस ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए 17 दिन के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की वजह से हुए विवाद का मामला सामने आया है।
हत्या का मामला और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
7 फरवरी 2025 को अज्ञात अपराधियों ने पूर्व नक्सली रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गया पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया।
तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में संलिप्त एक आरोपी सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। तत्पश्चात, विशेष टीम ने छापेमारी कर जितेंद्र चौहान (पिता- गोरेलाल चौहान, निवासी- हरिविगहा, थाना वजीरगंज, गया) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र चौहान ने पूछताछ में हत्या की साजिश और अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि मृतक रामविलास मांझी का एक महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी विवाद के कारण उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर सबल और खंती से मारकर हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद, अन्य आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए सबल और खंती बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अभी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में डीएसपी सुनील पांडेय ने मिडिया को बताया कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इसके लिए तकनीकी अनुसंधान और छापेमारी जारी है।