अवैध बालू माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में एएसआई को गया एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

एएसआई रामरूप यादव

बेलागंज थाने में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक रामरूप यादव का अवैध बालू माफियाओं से साठ गांठ रखना भारी पड़ गया। रविवार को गया एसएसपी ने आरोपी एसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का बताया की एसआई रामरूप यादव पर अवैध बालू माफियाओं से साठ गांठ रखने की शिकायत प्राप्त हुई थी ,जिसके बाद पुलिस केन्द्र, गया क्लोज करते हुए लगाये गये आरोपों की जॉच करने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, गया को निर्देशित किया गया था।

अवैध बालू माफियाओं से साठ-गाठ होने के आरोप में सहायक पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, गया के द्वारा जॉच कर लगाये गये आरोप के लिए सही पाया गया जिसके बाद एसआई रामरूप यादव (वर्तमान पुलिस केन्द्र, गया) के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई हेतु अनुंशसा की गयी है। उक्त अनुशंसा के आलोक में स0अ0नि0 रामरूप यादव, तत्का0 बेलागंज थाना वर्तमान पुलिस केन्द्र, गया को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा अनुशासनिक कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।