रांची एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में स्मैक की कई पुड़िया के साथ गया का युवक गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

✍️ देवब्रत मंडल

ट्रेनों में शराब लेकर सफर करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। शराब तस्कर गिरोह से जुड़े कई लोग ट्रेनों से पकड़े गए हैं लेकिन इस बार प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ सफर कर रहे एक युवक को ट्रेन की स्कोर्ट कर रही रेल पुलिस ने पकड़ा है। जो कि गया शहर का रहनेवाला है। जिसके विरुद्ध गया रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
गया रेल थानाध्यक्ष निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 18639 आरा-पटना-रांची वाया गया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से ट्रेन में स्कोर्ट कर रही रेल पुलिस की टीम ने अक्षय कुमार नामक एक युवक को प्रतिबंधित नशीली पदार्थ(स्मैक) की 19 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है। जो कि गया शहर के मुरली हिल मोहल्ले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि 18639 आरा-पटना-रांची वाया गया एक्सप्रेस में मार्गरक्षण दल को देख अक्षय कुमार थोड़ा असहज महसूस करने लगा था।

जिससे पुलिस को शक हुआ तो पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम व पता बताया। जिस ट्रेन के स्लीपर कोच युवक सफर कर रहा था उस ट्रेन का पर्याप्त टिकट भी नहीं था अक्षय कुमार के पास। इस बीच ट्रेन गया से खुलकर कोडरमा स्टेशन पर पहुंच गई। जहां से अक्षय को रेल पुलिस की टीम ने पुनः गया लाया। जिसके पास से 19 पुड़िया प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बरामद किया गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अक्षय कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि 18639 आरा-पटना-रांची वाया एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन नहीं चला करती है। मंगलवार को यह ट्रेन गया जंक्शन पर दोपहर बाद 2:10 बजे के आसपास आई थी। इसके बाद यह ट्रेन अपराह्न 3:20 के आसपास कोडरमा स्टेशन पर पहुंची थी। जहां से रेल पुलिस अक्षय कुमार को गया रेल थाना लेकर आई। इसके बाद इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई। पकड़े गए युवक ने पुलिस को पूछताछ में काफी कुछ बताया है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment