इस न्यूज को शेयर करें

गया जिले के रहने वाले एक युवक ने कतर में अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद किया है। उन्होंने कतर को सबसे तेज गति से पार करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

आशुतोष प्रकाश उर्फ ‘बाबू’ ने 30 घंटे 31 मिनट 32 सेकेंड में 191.7 किलोमीटर की दूरी तय की, जिससे उन्होंने कतर के उत्तर से दक्षिण तक की दूरी को पैदल सबसे तेज पार करने का गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बताया जाता है कि आशुतोष गया शहर के नादरागंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। उन्होंने मैट्रिक के बाद उड़ीसा से स्नातक की पढ़ाई की और फिर कोलकाता में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद वह 2011 में कतर चले गए और वहां पर काम करने लगे।

कोरोना काल के दौरान आशुतोष ने लंबी दौड़ शुरू की और धीरे-धीरे उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। इसी क्रम में उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड भी बना लिया। रक्षाबंधन के मौके पर गया पहुंचने के बाद आशुतोष को गया के डीएम और एसपी ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आशुतोष अब अगले लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। उनका अगला लक्ष्य कनाटा की सीमा को पार करना है। वह सात हजार पांच सौ किलोमीटर की दूरी तय करके फिर से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं।