गया के तीरंदाजी खिलाड़ी हुए सम्मानित, डीएम ने कहा- हम आशा करते हैं कि आप में से कुछ खिलाडी ओलंपिक में निशाना लगाते हुए दिखें

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

बुधवार को गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गया जिला तीरंदाजी दल एवं प्रशिक्षक को समाहरणालय सभा कक्ष में सम्मानित किया गया। मालूम हो कि 6 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक पाटलीपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग पटना में तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा आयोजित किया गया था।0गया के तीरंदाजी दल ने कुल 09 स्वर्ण पदक, 08 रजत पदक एवं 10 कास्य पदक जीते। सर्वधिक पदक जीतने के कारण गया जिला को प्रतियोगिता का आवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया।

विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार हैः-

स्वर्ण पदक- निर्भय कुमार, दीया कुमारी, गोलू कुमार, सलोनी कुमारी, सिद्धार्थ गौतम, आदर्श कुमार एवं आर्यन कुमार।

रजत पदकः– आकृति कुमारी, किशन कुमार, करण कुमार एवं सतीश कुमार

कास्य पदक :- आदर्श कुमार, पदमा कुमारी, वैष्णवी करण, छोटी कुमारी, लक्ष्य कुमार, अभय कुमार, शिवम गुप्ता रण्वीर राज एवं मयंक कुमार

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षक जय प्रकश को स्मृति चिन्ह एवं शॉल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी खिलाडियों के द्वारा तिरंगा झंडा से एवं जोरदार तालियों से समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित खिलाडियों से कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता हैं। खेल अब मात्र मनोरंजन का साधन नहीं है। यह अब अर्थोपार्जन का एक उपाय भी बन गया है। इसलिए आप सब मन लगा कर एक लक्ष्य बनाकर खेलें। उन्होने कहा कि हम आशा करते हैं कि आप में से कुछ खिलाडी ओलंपिक में निशाना लगाते हुए दिखें
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, नरेश कुमार चौहान, अंजय कुमार, खिलाडियों के अभिभावक हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजेश कुमार एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित उपस्थित थें।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment