जीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने बिहार विरासत ज्ञान उत्सव में किया शानदार प्रदर्शन

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना की पहल पर जगजीवन कॉलेज, गया में आयोजित “बिहार विरासत ज्ञान उत्सव” में गौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रौशन किया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के नेतृत्व और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष व एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के समन्वय में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार जीते।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • लोकगीत गायन: स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा चाँदनी कुमारी ने “रेलिया बैरन पिया को लिये जाये रे” की प्रस्तुति देकर लोकगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • चित्रकला: बीबीएम फाइनल ईयर की छात्रा राखी कुमारी ने बिहार की विभिन्न विरासतों को दर्शाने वाली पेंटिंग बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया।
  • शास्त्रीय नृत्य: कक्षा द्वादश की छात्रा खुशी कुमारी ने प्रसिद्ध तबला वादक श्री दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में शानदार कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए और खुशी को शास्त्रीय नृत्य (कत्थक एकल) में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अन्य प्रमुख उपलब्धियां

  • शास्त्रीय गायन: कक्षा द्वादश की खुशी कुमारी ने हारमोनियम पर राग देश में छोटा ख्याल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान, और वैष्णवी श्रीवास्तव ने राग पटदीप में प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • वादन प्रतियोगिता: राग देश की प्रस्तुति के लिए खुशी कुमारी ने द्वितीय और वैष्णवी श्रीवास्तव ने राग मालकोश में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • समूह गायन और नृत्य: हारमोनियम पर चाँदनी कुमारी और झाल पर खुशी कुमारी के नेतृत्व में समूह गायन “सावन की कजरी” प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, तान्या बनर्जी के घूमर नृत्य और श्रुति द्वारा प्रस्तुत छठ गीत को भी काफी प्रशंसा मिली।

महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में पुरस्कार वितरण

इस शानदार प्रदर्शन पर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी और अन्य प्राध्यापकों ने डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी और उनकी टीम को बधाई दी। डॉ. रश्मि ने बताया कि सभी विजेता छात्राओं को 24 अगस्त, 2024 को महाबोधि कन्वेंशन सेंटर, बोधगया में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहां, प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगी।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment