एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर किसी कीमत पर मंजूर नही: गहलौत

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाई गई भारत बन्द का व्यापक असर टिकारी में दिखा। विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया व बन्द को सफल बनाया गया। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम), बसपा, भाकपा माले सहित अन्य संगठनों द्वारा क्षेत्र के टिकारी बाजार, पंचानपुर बाजार बन्द कराया गया। बुधवार की सुबह से ही विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर जमकर नारेबाजी किये व खुली दुकानों को बन्द कराया। बन्द को लेकर टिकारी से गया व कुर्था जाने वाली यात्री बस भी नही चली। बन्द के समर्थन में उतरे भीम आर्मी के जिला प्रभारी रौशन गहलौत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी में वर्गीकरण एवं आरक्षण के विरोध में फैसला दिया गया जो सही नही है।

आज भारत बन्द किया गया यदि फैसला नही पलटा गया तो पुनः सड़क पर उतरेंगे। बन्द समर्थकों द्वारा एससी एसटी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई। बन्द के दौरान भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के रामाश्रय पासवान बोस पासवान, रंजित दास, राजू मांझी, मुकेश पासवान, निरंजन कुमार, छोटे पासवान, भाकपा माले के रवि कुमार, रोहन यादव, बसपा से अनुज दास उर्फ रौशन, घनश्याम दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment