टिकारी (संवाददाता): टिकारी शहर में गुरुवार देर रात मुहर्रम के मौके पर आयोजित विशेष अखाड़ा में शमा क्लब ने “बेस्ट अखाड़ा” का खिताब जीता। पुलिस प्रशासन की देखरेख में विभिन्न कमेटियों द्वारा निकाले गए इस अखाड़े में देर रात तक प्रदर्शन हुए और शहर में उत्साह का माहौल बना रहा।
शमा क्लब को उनके आकर्षक और रोमांचक प्रदर्शन के लिए बेस्ट अखाड़ा चुना गया। मिल्लत क्लब और न्यू मिल्लत क्लब ने भी इस अखाड़े में हिस्सा लिया। अखाड़ा के दौरान अकीदतमंदों ने इतिहास की अजीम शहादत को याद किया। देशभक्ति व धार्मिक गीतों पर युवा जमकर झूमे।
अखाड़े का मुख्य आकर्षण शमा क्लब की लड़कियों द्वारा किया गया हैरतअंगेज तलवारबाजी का प्रदर्शन रहा। दर्शकों को अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर देने वाली इन लड़कियों का अखाड़े में यह पहला प्रदर्शन था।
विभिन्न कमेटियों ने दलसिंहसराय और बेगूसराय से संगीत बैंड को भी आमंत्रित किया था। जैसे ही अखाड़े का जुलूस टिकारी थाने के पास पहुँचा, कलाकारों ने पारंपरिक हथियारों और लाठियों से करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का समापन करबला जुलूस के साथ हुआ।
इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस अवसर पर शमा क्लब से मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद नसीम आलम, मुजफ्फर सबा, अरशद आलम, मोहम्मद राजू, मोहम्मद सुहैल और मिल्लत क्लब से मोहम्मद लल्लन, सुहैल अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।