खुशखबरी: पैसेंजर ट्रेनों के किराए में भारी कमी, अब 25 रुपए में जाइये पटना

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

रेलयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। पैसेंजर ट्रेनों के किराया में भारी कमी कर दी गई है। विशेषकर गया जंक्शन से सफर करने या पैसेंजर ट्रेनों से गया जंक्शन आना जाना करने वाले लोगों को यह सुविधा मंगलवार से प्रदान की जाने लगी है। सीधे तौर पर कहें तो गया से पटना जाने वाले यात्रियों को अब 25 रुपए का किराया देना होगा। हां! एक अपवाद, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का किराया पूर्ववत ही रहेगा। रेलवे बोर्ड ने यह सर्कुलर कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया था लेकिन गया जंक्शन पर इसे लागू करने में कुछ देरी हुई। इसके पीछे का कारण आदेश के बाद सिस्टम को अपडेट करने में वक्त लगना बताया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोविड के समय में पैसेंजर ट्रेनों में जो किराया बढ़ाया गया था उसे अब वापस ले लिया गया है। यानी कि पैसेंजर ट्रेन में इससे पहले गया से पटना जाने के लिए जो किराया 50 रुपये लग रहे थे वो नहीं बल्कि कोविड के पूर्व लागू किराया 25 रुपये ही अब यात्रियों को देना पड़ेगा। जो आम यात्रियों के लिए राहत देने वाली बात है। खास कर न्यून आय वाले लोगों के लिए किराया वृद्धि को वापस ले लेने से बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इस बीच गया से पटना के लिए खुलने वाली केवल दो पैसेंजर ट्रेनों का ही किराया केवल 25 रुपए था लेकिन अब सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया 25 रुपए कर दिया गया है। गया-डीडीयू, गया-धनबाद, गया-किउल, गया-नवादा रेलखंड पर चल रही सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया वही अब लगेगा जो कोविड के पहले लगता था।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment