1688 मोबाइल बरामद कर जीआरपी ने यात्रियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक के हैं मोबाईल सेट

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

सूबे में सुशासन की राज है या नहीं, यह राजनीतिक मुद्दा हो सकता है लेकिन जिस व्यक्ति का किसी भी कारण से उनका गायब हुआ मोबाइल लौटकर फिर से आपके हाथों में आ जाए तो आपके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान होगी और आप इस नेक कार्य करने वाले के प्रति अवश्य ही आभार प्रकट करेंगे। यह काम इन दिनों बिहार पुलिस कर रही है और हजारों लोगों के खो गए मोबाइल उन्हें लौटाकर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर एक अलग मुस्कान लौटा दे रही है।

अब आप कहेंगे कि बिहार पुलिस के प्रति तो लोग बहुत तरह की बातें करते हैं लेकिन magadhlive क्यों पुलिस की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं? तो इसके पीछे एक तर्कसंगत अकाट्य सत्य है। बिहार पुलिस रेलवे के साथ काम कर आपराधिक घटनाओं को नियंत्रण में रखने का काम अरसे से करती आ रही है। यात्रियों को मुसीबत की घड़ी में उनके साथ होती है रेल पुलिस। जिसे आमलोग सीधे तौर पर जीआरपी के नाम से जानते हैं और यह व्यवहार में भी है।

अबतक 1688 मोबाइल लौटाए जा चुके

राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी) पटना क्षेत्र अंतर्गत कई स्टेशनों पर रेल थाने तो कई स्टेशनों पर पीपी संचालित हैं। पटना रेल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम करने वाले रेल पुलिस ने साल 2023 के जनवरी महीने से लेकर 26 जुलाई 2024 तक 1688 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक लोगों को लौटा चुकी है।

2023 से 27 जुलाई 2024 तक ढाई करोड़ रुपए के मोबाइल लौटाए गए

पटना रेल पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि जनवरी 2023 से जुलाई 2024 तक 1688 मोबाइल बरामद करते हुए इसके वास्तविक स्वामित्व को लौटा दिए गए हैं।
इस साल 2024 में 558 लोगों को मोबाइल लौटा दिया गया है। रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना/पीपी एवं रेल अपराध नियंत्रण केंद्रों द्वारा खोए/चोरी गएमोबाइलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए मोबाइल के वास्तविक धारकों को लौटाया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से जुलाई 2024 तक 1688 मोबाइल वास्तविक धारकों को लौटाया गया है। उन्होंने बताया इस साल 27 जुलाई तक 101 वास्तविक धारकों को मोबाइल लौटाया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने लौटाए गए 101 मोबाइल की कीमत 15 लाख 15 हजार रुपये है। उन्होंने बताया जनवरी 2023 से जुलाई 2024 तक लौटाए गए कुल 1688 मोबाइल की कीमत दो करोड़ 53 लाख 20 हजार रुपये है।

गया रेल थाना ने लौटाए आठ मोबाइल

वीडियो

गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पटना रेल एसएसपी को बताया है 27 जुलाई 2024 में कुल 8 मोबाइल के वास्तविक धारकों को लौटाया गया है। जबकि पटना रेल थाना 19, राजेन्द्र नगर 08, रेल थाना बक्सर 07, रेल थाना मोकामा 05, रेल पीपी भभुआ 04, रेल थाना जहानाबाद द्वारा 05 मोबाइल मुख्य रूप से वास्तविक धारकों को लौटाया गया है।

मोबाइल गुम या चोरी चले जाने पर कांड दर्ज करवाएं

रेल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि सफर के दौरान रेलयात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। यदि किसी विशेष परिस्थिजन्य हालत में मोबाइल या अन्य सामान चोरी चली जाती है या गुम,/खो जाए तो संबंधित रेल थाना में अवश्य मामला दर्ज कराएं। मोबाइल के सारे डिटेल्स पुलिस को अवश्य दें ताकि खो चुके मोबाइल को बरामद करने की राह आसान हो सके।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment