टिकारी संवाददाता: आजादी के ७७ वां वर्षगांठ पर ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकारी में विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बच्चो ने फौजी पोषाक में “हम फौजी इस देश की धड़कन हैं” नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पुलवामा अटैक के दुखद हादसे का नृत्य के रूप में प्रदर्शन किया तथा संदेशे आते हैं, देश रंगीला गीत की प्रस्तुति की। छात्राओं ने भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा को आश्चर्य में डाल दिया। बच्चो द्वारा भाषण की प्रस्तुति काबिलेतारीफ रही। नौनिहालो ने “जहाँ पावं में पायल माथे पर बिंदिया” नृत्य की प्रस्तुति कर सारे विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में निदेशक श्री कुमार ने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा अनुशासन में रहते हुए सफलता हासिल करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन “हर करम अपना करेंगे ये वतन तेरे लिए” गाकर विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद थे।
by Deepak Kumar
Updated On: August 16, 2023 5:22 pm