नाजरेथ अकादमी गया में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन
देवब्रत मंडल
बुधवार को नाजरेथ अकादमी, गया में अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारी संजय कुमार सिंह और उनकी समर्पित टीम ने किया। विद्यालय प्रशासन की तरफ से बताया गया है टीम ने आग लगने के कारण, उसे प्रभावी ढंग से बुझाने के तरीके और बिजली संबंधित आग के कारणों और सावधानियों को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जलने की स्थिति में पीड़ित की सहायता और सुरक्षित निकासी कैसे की जाए। यह सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक और संवादात्मक था। जिसमें विद्याथिँयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 910 विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी इस ड्रिल से लाभान्वित हुए। छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता अपने परिवारों और समुदायों में फैलाएंगे, ताकि इस ज्ञान का व्यापक प्रसार हो सके। यह मॉक ड्रिल न केवल आपात स्थितियों के लिए हमारी तैयारियों को मजबूत करती है, बल्कि हमारे युवा विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती है।