गया में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान, दावेदार अबतक सामने नहीं आया

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया में दीपावली की रात एक भवन में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में आग लगने का खतरा बन गया था। जिसे देखते हुए पड़ोसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम देर रात आग बुझाने में लगी रही। जिस भवन में आग लगी थी उस भवन में थर्मोकोल सहित अन्य सामानों के गोदाम है। उस भवन का न तो मकान मालिक और न ही कोई दावेदार सामने आया है जिससे अग्निशमन विभाग कोई अग्रेतर कार्यवाही कर सके।

आग मानपुर के राणा नगर मोहल्ले में लगी

गया के फायर स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि गुरुवार की रात मानपुर के रहनेवाले एक शख्स ने उन्हें राणा नगर मोहल्ले के एक गोदाम सह आवास में आग तेजी से फैलने की सूचना दी। रात 10:20 में मिली सूचना मिलते ही उनकी रेस्क्यू टीम पहुंच गई। वे खुद भी मौजूद रहे। रात 1:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

चार बड़े व दो छोटे अग्निशमन विभाग का दमकल लगाना पड़ा

Video

आग इतनी भयानक रूप से लगी हुई थी कि अग्निशमन विभाग के चार बड़े और दो छोटे दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि बाद में दो छोटे दमकल को लौटा लिया गया था लेकिन बड़े दमकल से कई बार पानी भरकर लाना पड़ा था।

आग लगने की वजह स्काई लैंटर्न (गुब्बारा) बताई जा रही

आग लगने की असल वजह तो किसी ने देखा नहीं लेकिन जो बात लोगों द्वारा बताई जा रही है, उसके अनुसार स्काई लैन्टर्न(हॉट एयर बैलून) जमीन पर आने के वक्त इस घर में जा गिरा जिससे आग लग गई। जिस जगह आग लगी, वहां थर्मोकोल की फैक्ट्री व अन्य सामानों के गोदाम हैं। जो सभी जलकर खाक हो गए। जो बच भी गए हैं तो यूज़ के काबिल नहीं।

राज कंप्यूटर प्रेस के सामने राज मार्केट के पास लगी आग

बताया गया कि मानपुर के एक राज मार्केट है। इसके पास राज कंप्यूटर प्रेस प्रतिष्ठान है। यही पर किसी मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति का थर्मोकोल की फैक्ट्री बताई जा रही है, उसी में आग लगी थी। जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

"आग किसके घर या प्रतिष्ठान में लगी है यह 14 घन्टे बीत जाने के बाद भी पता नहीं चला है क्योंकि अबतक कोई दावेदारी करने विभाग के पास नहीं आया है। कितने का नुकसान हुआ यह कैसे पता चलेगा, जब दावेदार नहीं पहुंचा है। विभाग और उनकी टीम सतर्क थी, सूचना मिलते ही राहत व बचाव करना हमारी ड्यूटी है जो हमने किया।"
फायर स्टेशन ऑफिसर, गया

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment