गया जंक्शन पर यदि चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, नहीं तो आपके साथ भी कहीं ऐसा…

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सोमवार को एक व्यक्ति रवि भूषण पिता स्वर्गीय गगन देव प्रसाद पता काली बाजार थाना जिला अररिया के रहनेवाले एक रेलकर्मी का मोबाइल गया जंक्शन पर चार्जिंग पॉइंट से चोरी हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने चोरी के मोबाइल के साथ एक अपराधी को धर दबोचा। गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति वर्तमान में टेक्नीशियन थर्ड के पद पर कैंपिंग कोचिंग स्टाफ है। जो घबराए हुए आरपीएफ पोस्ट गया पर आए और सूचना दिया कि इनके द्वारा अपना सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल प्लेटफार्म संख्या 01A पर चार्जिंग पॉइंट में लगाया था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति चार्जिंग पॉइंट से मोबाइल चोरी कर हावड़ा छोर की तरफ चला गया है।

सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरपीएफ गया एवं सीआईबी गया की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के पहनावे एवं कद काठी के अनुसार खोजबीन किया जाने लगा। दोपहर 14: 30 बजे फुटेज से मिलता जुलता एक व्यक्ति को गया स्टेशन परिसर में पकड़ा गया। फुटेज से मिलान कर पहचान सुनिश्चित करते हुए नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेंद्र कुमार उर्फ बूटा उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय राजू प्रसाद पता मुरली पहाड़ी स्टेशन रोड थाना कोतवाली जिला गया बताया। जिसकी तलाशी लेने पर दो एंड्राइड मोबाइल पाया गया। जिसमें से एक अदद मोबाइल को पीड़ित व्यक्ति द्वारा पहचान सुनिश्चित करते हुए अपना मोबाइल होना बताया। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए उपरोक्त पीड़ित यात्री द्वारा लिखित शिकायत के साथ जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया। जीआरपी गया द्वारा कांड पंजीकृत किया गया। बरामद मोबाइल का अनुमानित कीमत ₹35000 है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment