देवब्रत मंडल
गया जिला परिषद के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बनारस-पटना-वाया गया-हावड़ा (डांकुनी) हाई स्पीड रेलमार्ग परियोजना पर चर्चा की गई। बैठक में गया जिले के अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार और नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी डॉ. नफ़ीस प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में उन क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिन क्षेत्रों से यह प्रस्तावित रेलमार्ग गुजरेगा।
डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया पर जोर
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि हाई स्पीड ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए पहले गांव स्तर पर बैठकें की जा चुकी हैं और अब जिला स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जानी है, जिसमें परियोजना की लागत और अन्य तकनीकी पहलुओं का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। डीपीआर की तैयारी के बाद ही परियोजना के अगले चरणों पर निर्णय लिया जाएगा।
मानपुर में बनेगा हाई स्पीड ट्रेन का स्टेशन
बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई कि गया जिले में हाई स्पीड ट्रेन का एक स्टेशन बनाया जाएगा और इसके लिए मानपुर का चयन किया गया है। इस परियोजना के तहत कुल 13 स्टेशन बनाए जाने की योजना है, जिनमें से एक स्टेशन मानपुर में होगा। परियोजना में केवल दो डिपो बनाए जाएंगे – एक वाराणसी में और दूसरा पश्चिम बंगाल के डांकुनी में।
चार राज्यों के 18 जिलों को जोड़ेगी यह परियोजना
यह हाई स्पीड रेलमार्ग परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के चार राज्यों के 18 जिलों को जोड़ेगी। गया जिले के 69 गांव इस परियोजना से प्रभावित होंगे। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि गया जिले में लगभग 75 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जबकि कुल परियोजना की लंबाई लगभग 799.293 किलोमीटर होगी।
केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता
परियोजना के पदाधिकारी डॉ. नफ़ीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि केंद्र सरकार इस हाई स्पीड ट्रेन परियोजना के परिचालन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नई रेल लाइन की बिछाई जाने वाली प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
इस परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से क्षेत्र में यातायात के एक नए युग की शुरुआत होगी और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब डीपीआर की तैयारी और उसके बाद की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं।