जरूरी खबर: चार जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का सिमुलतला स्टेशन पर दिया गया ठहराव

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

श्रावणी मेला के अवसर पर चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेनों में से 04 जोड़ी ट्रेनों का झाझा और जसीडीह के मध्य स्थित सिमुलतला स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिनका विवरण निम्नानुसार है –

  1. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 19.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी
  2. गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 06.05 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 06.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  3. गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 12.20 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  4. गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 14.49 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 14.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  5. गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 05.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  6. गाड़ी सं. 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 08.04 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 08.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  7. गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 09.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 09.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  8. गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 11.24 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 11.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment