जितेंद्र कुमार, खिजरसराय
गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक अवैध नर्सिंग होम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां नवजात शिशुओं के अदला बदली की बात हो रही है। बात यह है कि नर्सिंग होम के संचालन कर रहे लोगों के विरुद्ध एक परिवार का आरोप है कि यहां उसने पुत्र को इलाज के लिए भर्ती कराया था, जब डिस्चार्ज कराने आए तो पुत्र की जगह उन्हें पुत्री दिया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। अब मामला पुलिस तक पहुंच चुकी है। दोनों नवजात के परिजनों को थाने में ले जाया गया है। पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर इस मसले का निबटारा कैसे किया जाए? दोनों परिजनों के अपने अपने दावे को देखते हुए कहा जा सकता है कि मामला डीएनए टेस्ट के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।
दरअसल गुरुवार की शाम जमकर जब हंगामा हुआ तो स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। हंगामा बच्चे को इलाज के दौरान बदलने को लेकर किया जा रहा था। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत समझने में जुटी हुई है। प्रयास किया जा रहा है पर दोनों ओर से अपने अपने दावे और परिजनों के द्वारा किये जा रहें हंगामे के बाद दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आ गई है।
हंगामा कर रहे लोगों का दावा है कि खिजरसराय बेला रोड में स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में उन्होंने नवजात बच्चे को इलाज के लिए 2 जुलाई की शाम में भर्ती कराया था। जिसे यहां के डॉक्टरों ने शीशे(icu) में रखने की बात कही। 6 जुलाई को बच्चे(पुत्र) को डिस्चार्ज करने के समय नर्सिंग होम के संचालक हमें बच्ची(पुत्री) दे रहे हैं। मंजू देवी का कहना है कि कुड़वा गांव निवासी हमारी पुत्रबधू पूजा कुमारी की डिलीवरी कुड़वा बाजार में संचालित भाग्यश्री नर्सिंग होम में 2 जुलाई को हुआ। जहां पूजा ने बच्चे(पुत्र) को जन्म दिया। बच्चे की हालत नाजुक होने के बाद भाग्यश्री नर्सिंग होम के संचालक द्वारा उसके बच्चे को खिजरसराय स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में भर्ती कराने का निर्देश दिया था। बच्चे को लेकर आशीर्वाद नर्सिंग होम आई।
जहां आशीर्वाद नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. नागेंद्र कुमार के द्वारा उसे शीशे(केअर यूनिट) में रख कर इलाज करने की बात बताई और हम सभी को घर जाने की बात कही। तीन दिनों बाद जब आशीर्वाद नर्सिंग होम से बच्चे के डिस्चार्ज कराने आई तो शीशे से बच्ची(पुत्री) को निकाल कर दिया तो हमारे पैरों तले से जमीन ही खिसक गया। पूजा कुमारी के परिजनों का दावा है कि आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक के द्वारा बच्चे को बदला गया है। इसी बात को लेकर आशीर्वाद नर्सिंग होम में पूजा कुमारी के परिजन कई घंटों तक हंगामा करते रहे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। परंतु दोनों नवजात के पक्षों के द्वारा अपने अपने दावे को देख पुलिस भी असमंजस में है। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मामला थोड़ा पेचीदा है, जांच की जा रही है।