पिछले महीने गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पेट्रोल पंप के पास पाली गांव निवासी दीपू की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शूटर के साथ दो और को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसके पूर्व पुलिस ने दीपू हत्याकांड के षड्यंत्र के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस गिरफ्तार शूटर सहित तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले डीएसपी विधि व्यवस्था का कहना है कि जांच अभी चल रही है। कागजी कार्रवाई के बाद वरीय अधिकारी विशेष जानकारी देंगे।
स्मरण करा दें कि जुलाई महीने में पाली के रहने वाला दीपू पारिवारिक विवाद मामले में गया कोर्ट में गवाही देकर अपनी बाइक से गांव की ओर लौट रहा था। रास्ते में फतेहपुर पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार अपराधियों ने दीपू को गोली मार दी थी। तीन दिनों तक पटना एम्स में इलाज चला। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के दूसरे दिन पुलिस ने एक महिला को हत्या का षडयंत्र करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शूटर और अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। अब जबकि पुलिस ने शूटर सहित दो अपराधियों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार शूटर फौजी है और गया में ही पदस्थापित है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। अगले साल जनवरी में वह रिटायर्ड भी होने वाला है। वही दूसरा अपराधी टिकारी प्रखंड के मुसी गांव का रहने वाला बताया गया है। जबकि तीसरा घटना के वक्त शूटर के साथ था। गौरतलब है कि इस हत्या मामले में दीपू की भाभी व उसके मायके वालों की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। दीपू की भाभी से दहेज उत्पीड़न के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है।