साइबर क्राइम से संबंधित हर रोज नए नए मामले अक्सर आपको देखने और सुनने को मिलते रहता होगा। आपके पास भी कभी फोन पर बैंक के केवाईसी करने के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर OTP मांगने का कॉल मिला होगा। पर ये सब तरीके अब पुरानी हो चुकी है। साइबर अपराधी अपने शिकार को जाल में फंसाने के लिए रोज नए नए तरीके ईजाद कर रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़ैला गांव की है जहां गैस सब्सिडी नही आने पर केवाईसी करने बोलकर साइबर ठग ने करीब दर्जनों ग्रामीणों के खाते से हजारों रुपए की निकासी कर लिया। ग्रामीणों ने बताया की केवाईसी के नाम पर लोगो से आंख में एक मशीन (IRIS) लगाकर कई लोगो के खाते से पैसे निकाल लिया। जब खाते से पैसे निकासी के मैसेज मोबाइल पर मिला तो ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया । जिसके बाद आरोपी ने दो लोगो के खाते से निकाले 8200 रूपये वापिस ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद इस मामले की सूचना फतेहपुर थाने को दी गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही हैं। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की आरोपी का नाम संगम कुमार है और ये टिकारी थाना क्षेत्र के ग्राम बाजीतपुर के रहने वाला है। आरोपी के पास से एक IRIS डिवाइस, एक फिंगर प्रिंट डिवाइस और एक टैबलेट तथा एक पीठू बैग बरामद किया गया है। आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार किया है। हालांकि अभी तक कितने रुपए की ठगी की गई है ये स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।