देवब्रत मंडल
मंगलवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने माध्यमिक कन्या विद्यालय, पितामहेश्वर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी बच्चों को बताया गया कि हम “गुड टच और बैड टच” किस प्रकार पहचान सकते हैं। गुड टच में हम स्नेह की अनुभूति होती हैं जो हमें घर में माता और पिता के स्पर्श से मिलता है, लेकिन बैड टच से हम असहज, बुरा महसूस करते हैं। साथ ही साथ इसका बच्चों को किस प्रकार विरोध और अपना बचाव करें, बच्चों को यह बताया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मुक्ता अग्रवाल, पीपी आशा मित्तल, पीपी चंद्रलेखा, मंदाकिनी और क्लब की संपादिका प्रीति कुमारी उपस्थित थीं।