देवब्रत मंडल
गया-पटना एनएच-83 पर स्थित कंडी नवादा गांव में एक सूने घर से लाखों के जेवरात व नकद सहित अन्य सामान की चोरी की मामला सामने आया है। घटना कब हुई ये पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना की जानकारी घर के लोगों को रविवार को हुई, जब परिवार के लोग कई दिनों बाद अपने घर लौटे। घर की स्थिति को देख मकान मालिक के होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने चंदौती थाना को इसकी सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
गया-पटना एनएच-83 पर स्थित महाबोधि आईटीआई कंडी नवादा के पास एक मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार सिंह और उनकी पत्नी व पुत्र 26 जुलाई को किसी कार्य को लेकर पटना चले गए थे। अनिल सिंह ने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई को सपरिवार किसी काम से पटना चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। रविवार को जब घर लौटे तो मुख्य दरवाजा के ताला को खोलकर अंदर प्रवेश किए तो देखा कि अन्य कमरों के ताले टूटे हुए हैं और घर में रखा सामान बिखरे पड़े हैं। जिस जगह पर सोने के जेवरात आदि रखा था वो नहीं है। अनिल सिंह और उनकी पत्नी अनिता सिंह ने पुलिस को बताया कि अपराधी घर के पीछे के दरवाजे का कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद चोरी की घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया है। पीड़ित दंपति के अनुसार करीब 50 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 30 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।