गया में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, नक्सलियों से जुड़े तार की आशंका

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया, बिहार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवा बाजार में STF और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात हथियार तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस त्वरित और सटीक ऑपरेशन में सुरक्षा एजेंसियों ने सत्येंद्र चौधरी नामक तस्कर को पकड़ा, जो नक्सलियों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो देसी कट्टे, एक थरनेट (कारबाइन जैसा हथियार), 2325 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सूचना पर त्वरित एक्शन

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को 26 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि तरवा बाजार में अवैध हथियारों की डील होने वाली है। इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, वजीरगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें STF और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल थे। 27 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे इस टीम ने तरवा बाजार में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया। सत्येंद्र चौधरी साइकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।

अपराधिक इतिहास की जांच जारी

बरामद हथियार और गिरफ्तार आरोपी

इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र चौधरी, पिता चांदों चौधरी जो गया जिले के तरवा गाँव का निवासी है, ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अवैध हथियारों का क्रय-विक्रय करता है। सुरक्षा एजेंसियां अब उसके पिछले रिकॉर्ड और अपराधी नेटवर्क से जुड़े तारों की जांच में जुटी हैं। पुलिस का मानना है कि सत्येंद्र का नेटवर्क नक्सलियों तक भी हो सकता है, जो सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर चिंता का विषय है।

अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तारी, छापेमारी तेज

इस मामले में वजीरगंज थाना में FIR दर्ज कर ली गई है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गया पुलिस और STF की यह कार्रवाई नक्सली और अपराधी नेटवर्क पर प्रहार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment