दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मैगरा में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती धूम धाम से मनाया गया।स्वागत गान से राखी कुमारी ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने छात्राओं को अच्छी शिक्षा पाकर उच्च पद पर आसीन होने का आशीर्वाद दिया।सेवरा पंचायत के सरपंच पति पिंकू लाल,नवल किशोर सिंह,परमा नंद मिश्रा,ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा।महात्मा गांधी के जीवन संगनी कस्तूरबा गांधी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अष्टम उर्तिन छात्राओं को बिदाई किया गया।विद्यालय के वार्डन और मध्य विद्यालय मैग रा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से छात्राओं को स्कूल बैग,पाठ्य पुस्तक,स्टोमेन बॉक्स,इत्यादि देकर बिदाई किया गया।पूर्व प्रधानध्याक राम कुमार प्रसाद, परी खा सिंह,संतोष सुमन,अनुराधा कुमारी इत्यादि ने कस्तरूबा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला।दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक,देश भक्ति गीत, बाल विवाह गीत इत्यादि पर गीत गाकर छात्राओं ने गीत गाकर दर्शको का मन मोह लिया।