बेलागंज: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्षों बाद गया जिले में जनसभा को संबोधित किया और अपने पुराने जोशीले अंदाज में जनता को भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। बेलागंज के पड़ाव मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में लालू यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि बेलागंज के लोग हमेशा फिरकापरस्त ताकतों का विरोध करते आए हैं, और अब एक बार फिर से एकजुट होकर भाजपा को “मूली की तरह उखाड़ फेंकने” का समय आ गया है।
लालू यादव ने बेलागंज की जनता की तारीफ करते हुए कहा, “बेला के लोग अलबेला हैं, जिन्होंने हमेशा सही और गलत का निर्णय किया है। आज फिर उसी साहस और एकता का प्रदर्शन करने की जरूरत है।” अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने राजद उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की और जनता से मोदी सरकार के खिलाफ उठ खड़े होने की बात कही।
सभा के दौरान लालू यादव अपने पुराने अंदाज में भी नजर आए और बोले, “लागल लागल चुनरिया में धक्का बलम कलकत्ता घुमाए द।” उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत भले ही खराब है, लेकिन जनता के अधिकार और न्याय के लिए लड़ाई में वह पीछे नहीं हटेंगे। सभा को पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया, जिन्होंने राजद के विजन और विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया।