मउ पुलिस ने पकड़ी खेत मे छुपाकर रखी शराब की बड़ी खेप ,एक शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now
प्रतीक चित्र

टिकारी संवाददाता: मउ ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता रही। ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में दरियापुर में पुलिस टीम रंजन यादव के घर में छापेमारी करते हुए उसे अपने गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने रंजन से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर खेत में ताड़ के पत्ते से ढंक कर छुपाया हुआ 27 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसमे 750 एमएल के 170 और 375 एमएल का 225 बोतल शामिल है। जो व्यापार करने के उद्देश्य से लाया गया था। पुलिस ने रंजन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    कई दिनों से रंजन की तलाश में थी पुलिस
    पुलिस को सूचना थी कि रंजन यादव गांव में रहकर शराब का धंधा कर रहा है। लेकिन पुलिस को उसके विरूद्ध शराब खरीद बिक्री का कोई ठोस सबूत नही मिल पाया था। गुरुवार की शाम पुलिस को उसके सूत्र ने अचानक सूचना दी कि शराब की बड़ी खेप रंजन के पास आ गया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमे उसे सफलता हाथ लगी। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रंजन कई वर्ष से शराब के अवैध धंधे में संलिप्त था। रंजन का गांव में बना मुर्गी फार्म अपराध का अड्डा बना हुआ था। पूर्व में भी रंजन की एक शराब लदा पिकअप जब्त हुआ था जिसके बाद चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गया था।

    google-newsFollow Us On Google News

    Follow Now

    Follow Us On Whatsapp channel

    Join Now

    Follow Us On Facebook

    Join Now

    Leave a Comment