बेलागंज: शनिवार को बेलागंज मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा परिसर में जीविका समूहों की एक बैठक आहूत की गई। जीविका समूहों के बीच साठ लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। वहीं जीविका के कर्मियों एवं दीदीयों को वित्तीय साक्षरता और साइबर फ्रॉड के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
भारतीय स्टेट बैंक के बेलागंज शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के नेतृत्व में आहूत बैठक में बेलागंज प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी जीविका समूह के सदस्यों एवं जीविका दीदीयों ने भाग लिया। आहूत बैठक के दौरान शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने विभिन्न जीविका समूहों के बीच साठ लाख रूपए का ऋण वितरण किया। शाखा प्रबंधक ने जीविका दीदीयों को वित्तीय साक्षरता के संबंध में जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जीविका के एरिया कोडिनेटर अभिषेक कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक राज रमन ने जीविका दीदीयों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि जीविका समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। ग्रामीण विकास और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जीविका समूह का महत्वपूर्ण योगदान है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज