विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से पर्यावरण एवं जल संरक्षण का दिया संदेश

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: विद्यार्थियों को नवीनतम खोजों एवं उनके अन्दर छिपी हुई सृजनात्मक एवं निर्माण क्षमता को जागृत करने हेतु आर०डी० पब्लिक स्कूल, विक्रम विहार, टिकारी में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में पंचम वर्ग से लेकर +2 के विद्यार्थियों ने अपने – अपने प्रोजेक्ट एवं विज्ञान पर आधारित उपकरणों को प्रदर्शित किया। इस मेले का उ‌द्घाटन विद्यालय के निदेशक ई० विक्रमादित्य सिंह जी एवं प्राचार्य अरुण कु० सिंह के फीता काटने एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस मेले में कई अभिभावकगण, गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार उपस्थित हुये तथा छात्रों द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट की सराहना करते हुये उनका उत्साहवर्द्धन किया।

इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये निदेशक महोदय ने कहा कि उन्ही बच्चों में एक वैज्ञानिक, इंजिनियर एवं कुशल शिल्पी छिपा हुआ है जो आगे चलकर सी०वी० रमण, जे०सी० बोस, होमी जहाँगीर भाभा के रूप में उभर कर अपने खोज से निर्मित वस्तु को सौंप कर विश्वकल्याण एवं राष्ट्रनिर्माण को आधारशिला को और मजबूती प्रदान एक सम्पन्न एवं सुदृढ तथा विकसित विश्व का निर्माण कर सकता है।
इस मेला में, पर्यावरण संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण, विद्युत उत्सर्जन एवं उर्जा का रूपांतरण से संबंधित उपकरण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा से सम्बंधित चीजों का प्रारूप प्रदर्शित किया गया। बच्चों के उक्त प्रारूपों को गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारो एवं अभिभावकों ने सराहा तथा उनके सृजनशिलता को और भी विकसित करने के लिये आशीर्वचन प्रदान करते हुये प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उस मेले के संयोजक श्री बिपिन कुमार , विद्वान विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार मनिष कुमार , अमन कुमार एवं इस कार्यक्रम के, प्रेरणाश्रोत वर्तिका ज्योति एवं प्रशांत सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment