गया। यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। चलती ट्रेन से एक छोटे बच्चे द्वारा फेंके गए मोबाइल को आरपीएफ ने न सिर्फ खोज निकाला, बल्कि सुरक्षित रूप से उसकी मां तक पहुंचा भी दिया।
जानकारी के अनुसार, यात्री मंजू कुमारी (उम्र लगभग 32 वर्ष), निवासी रघुनाथपुर बरदहा, थाना बलियापुर, जिला धनबाद, ट्रेन संख्या 12382 से यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान उनका मोबाइल उनके छोटे बच्चे द्वारा ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। इस घटना के बाद उन्होंने रेल मदद पोर्टल के जरिए सहायता की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही गया आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बनारसी यादव के निर्देश पर यार्ड ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी मनीष कुमार एवं आरक्षी के.के. सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल को अप/डाउन यार्ड से बरामद कर लिया। बरामद मोबाइल को गया आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया और परिवादी को इसकी सूचना दी गई।
इसके बाद मंजू कुमारी गया आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं, जहां उप निरीक्षक मोनिका कुमारी द्वारा उचित दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। मंजू कुमारी ने आरपीएफ गया की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि रेलवे की यह सेवा यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है।